आज ही के दिन 10 साल पहले सचिन ने वनडे में बनाया था महारिकॉर्ड, जड़ा था वनडे मे पहला दोहरा शतक

अब से 10 साल पहले आज ही के दिन क्रिकेट जगत में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया गया था. 29 जून ये वो तारीख है, जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने ऐसा इतिहास रचा, जिसकी उम्मीद भी कोई नहीं कर सकता था. आज ही के दिन यानी 29 जून को वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में 15 हजार वनडे रनों का आंकड़ा छुआ गया था.

आंद्रे नील की गेंद पर सचिन ने पूरे किए 15,000 वनडे रन

सचिन तेंदुलकर ने साल 2007 में आयरलैंड के बेलफास्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सीरीज के दूसरे मैच में 15 हजार रनों का जादुई आंकड़ा छुआ था. आयरलैंड के बेलफास्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने आंद्रे नील के 18वें ओवर की छठी गेंद पर एक रन लेते ही वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया था.

सचिन ने खेली थी 93 रनों की मैच विनिंग पारी

2007 में 3 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पलटवार किया और इसकी सबसे बड़ी वजह रहे सचिन तेंदुलकर. सचिन ने इस मुकाबले में 15 हजार वनडे रनों का जादुई आंकड़ा तो छुआ ही साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी भी खेली. 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सचिन और सौरव गांगुली की जोड़ी ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई.

ओवर थ्रो से पूरे हुए सचिन के 15,000 रन

सचिन और गांगुली के बीच 28.1 ओवर में 134 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान 18वें ओवर में सचिन ने आंद्रे नेल की छठी गेंद पर कवर्स की ओर शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की. इस दौरान फील्डर ने थ्रो फेंका और गेंद बाउंड्री की ओर चली गई, सचिन को इससे 5 रन मिले और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 15 हजार रन भी पूरे कर लिए.

शतक से चूके लेकिन मैच जितवाया

सचिन इस मुकाबले में शतक बनाने से चूक गए थे. सचिन ने इस मैच में 93 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए. सचिन की इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और साथ में सीरीज भी 1-1 से बराबर हुई. सचिन पहले मैच में भी अपने शतक से चूक गए थे. सचिन ने 99 रन की पारी खेली थी. इसके बाद सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर ली थी.

2007 में 15 हजार वनडे रन पूरे करने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 49 शतक हैं, जबकि दूसरा कोई बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम 96 अर्धशतक हैं. यही नहीं वनडे क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2016 चौके दर्ज हैं.

इसके अलावा एक नजर डालते हैं सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐसे ही 14 रिकॉर्ड्स पर

1. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज किया है. जिसे तोड़ पाना लगभग असंभव है.

2. सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं.

3. सचिन ने वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन बनाए थे.

4. सचिन ने वनडे क्रिकेट में 96 अर्धशतक लगाए हैं, वही इनका अब यह रिकॉर्ड शायद ही कोई तोड़ पाएगा. क्योकि इनके इस रिकॉर्ड के आसपास पहुंचने वाले खिलाड़ी कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़ और इंजमाम उल हक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

5. सचिन वनडे मैच में दो हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2016 चौके दर्ज हैं.

6. सचिन ने 463 वनडे खेले हैं, जिसे तोड़ पाना किसी भी खिलाडी के इतना आसान नहीं है, वहीं उनके इस रिकॉर्ड के पास पहुंचने वाले महेला जयवर्धने ने 448 वनडे खेले और अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके है.

7. वनडे मैच के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 1894 रन सचिन के नाम है, जिसे पिछले 17 सालों में कोई नहीं तोड़ सका. सचिन ने 1998 में वनडे में 1894 रन बनाए थे.

8. वनडे क्रिकेट में सचिन ने 18426 रन बनाए हैं.

9. सचिन ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए है. सचिन ने यह रिकॉर्ड 2003 वर्ल्ड कप में बनाया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप के सभी टूर्नामेंट मिलाकर सचिन के नाम 2,278 रनों का रिकॉर्ड है.

10. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18 नाइनटीज का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. इस लिस्ट में भी उनके आसपास कोई नहीं टिकता.

11. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले हैं. 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन इकलौते खिलाडी है.

12. सचिन का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस रिकॉर्ड के आसपास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है .

13. वही टेस्ट मैच में 51 शतक लगाने वाले सचिन एक मात्र खिलाड़ी हैं. वही उनके बाद जैक्स कैलिस का नाम आता है, जिन्होंने 45 सेंचुरी लगाई है.

14. टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं.

 

admin