अहमदाबाद बनी भारत की पहली ‘वर्ल्ड हेरिटेज सिटी’, पीएम ने जताई खुशी

यूनेस्को ने गुजरात के अहमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है. यूनेस्को के इस ऐलान के साथ वर्ल्ड हेरिटेज साइट में आने वाला अहमदाबाद भारत का पहला शहर बन गया है.

ईरान, फ्रांस जैसे दूसरे कई देशों के शहरों की लिस्ट जारी करते हुए यूनेस्को ने शनिवार को अहमदाबाद के नाम भी ऐलान किया. यूनेस्को ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी घोषणा की.

पीएम मोदी ने जताई खुशी

अहमदाबाद के हेरिटेज सिटी बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई. पीएम मोदी ने यूनेस्को की घोषणा के साथ ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”भारत के लिए बेहद खुशी का मौका.”

अमित शाह ने भी किया गर्व

बीजेपी के राष्ट्रीट अध्यक्ष अमित शाह ने इस खबर पर खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ”यह जानकार खुशी हुई कि यूनेस्को ने अहमदाबाद को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है. सभी भारतीयों के लिए गर्व के पल.”

अहमदाबाद को बेहतरीन आर्किटेक्चर के साथ हिंदू, इस्लामिक और जैन धर्मों के लोगों के एक साथ बसने के कारण वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया गया है. बता दें कि अहमदाबाद गुजरात की राजधानी है.

admin