वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद टी-20 रैंकिंग में हुआ भारत को नुकसान

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में मिली हार के बाद आईसीसी की नई टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है. इस हार के बाद टीम इंडिया चौथे स्थान से लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है, जबकि भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ है.

नई टी-20 रैंकिंग में अब वेस्टइंडीज की टीम चौथे स्थान पर आ गई है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर बरकरार है जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम काबिज है. इस लिस्ट में टीम इंडिया पांचवे स्थान पर है.

टी-20 प्लेयर रैंकिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर एक के पायदान पर मौजूद हैं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच हैं जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम है.

टी-20 गेंदबाजों के रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम अभी भी पहले नंबर पर मौजूद हैं जबकि दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह का नाम है. वहीं साउथ अफ्रीका के इमरान ताहीर तीसरे नंबर पर है. चौथे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम है.

admin