पुरुष, महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली:भारत 47 साल में पहली बार 2021 में पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसकी घोषणा मंगलवार को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबा) ने की। इसके अलावा 2018 महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप का भी नई दिल्ली में आयोजन किया जाएगा। मॉस्को में आईबा की दो दिवसीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई है।

आईबा ने 2021 में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप नई दिल्ली में कराने की घोषणा की 

आईबा के अध्यक्ष डॉ. चिंग कुओ वू ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोच्चि में वर्ष 2019 में पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जबकि 2021 में नई दिल्ली में इसका आयोजन होगा। तुर्की के ट्रैबजान को वर्ष 2019 में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी दी गई है।’ पहली आईबा पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 1974 में क्यूबा की राजधानी हवाना में हुआ था। तब से अब तक 18 बार इसका आयोजन हो चुका है। 18वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 2015 में कतर में हुई थी। इस साल अगस्त-सितंबर में जर्मनी में 19वीं चैंपियनशिप आयोजित होगी। 20वीं चैंपियनशिप सोच्चि में और 21वीं नई दिल्ली में होगी।

admin