मुजफ्फरपुर के भगवानपुर में गहना चमकाने का झांसा देकर वृद्ध दंपती को लगाई दो लाख की चपत

मुजफ्फरपुर :सदरथाना क्षेत्र के अल्कापुरी भगवानपुर इलाके में गुरुवार की सुबह ठगों ने वृद्ध दंपती को गहना चमकाने का झांसा देकर दो लाख रुपए के गहने की चपत लगा दी। इस संबंध में एमआईटी से सेवानिवृत्त कर्मशाला अधीक्षक अखिलेश ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अखिलेश ने बताया कि सुबह वह और पत्नी आशा ठाकुर घर में थीं। दो युवकों ने उनके मेन गेट पर पहुंच कर आवाज लगाई। इस पर वे मेन गेट पर पहुंचे। बताया कि वह वर्तन समेत पुराने गहने चमकाते हैं। अगले सप्ताह से माेहल्ले में कैंप लग रहा है। इसके बाद दोनों घर में दाखिल हो गए। पत्नी आशा को विश्वास में लेकर पहले पीतल का पुराना लोटा चमका दिया। इसके बाद अखिलेश की अंगूठी को लेकर बर्तन में रख कर चमका दी। आशा से भी पायल, गले मे पहनी हुई सोने की चेन, कान के टॉप्स समेत अन्य गहने चमका देने का झांसा दिया। एक ठग ने आशा से ढक्कन बंद बर्तन मंगा कर किचन में गहने साफ करने ले गया। बर्तन में सारे गहने को रख कर साफ करने की तैयारी करने लगा। इसी बीच ठग ने किचन में आशा से हल्दी मंगाई। हल्दी देने के बाद ठग ने उसे बर्तन में रखे गहने में रख दिया। इसी दौरान आशा वहां से थोड़ी देर के लिए हट गईं। कुछ देर के बाद जब आशा वहां पहुंचीं तब ठग ने बताया कि दस मिनट तक धीमी आंच पर चढ़ाएं रखने के लिए कहा। इसके बाद अचानक ठग निकल कर बाहर चला गया। दस मिनट बाद आशा ने बर्तन को नीचे उतारा तो उसमें रखे जेवरात गायब थे। प्रभारी थानेदार रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

admin