नदी का स्लुइस गेट बंद, 5 मोहल्लों के 200 घरों में घुसा नाले का पानी

मुजफ्फरपुर:बूढ़ीगंडक का जलस्तर बढ़ने के बाद बंद किए स्लुइस गेट के बाद जल निकासी में निगम प्रशासन हांफ रहा है। छह वार्डों 12, 13, 14, 15, 16 और 17 के एक दर्जन मोहल्लों में नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। सिकंदरपुर और बालूघाट के दर्जनों घरों में नाले का पानी घुस गया है। सिकंदरपुर, प्रभात जर्दा फैक्ट्री रोड, कुंडल, दाउदपुर कोठी में मुख्य सड़क पर घुटने से अधिक पानी लगा है।



निगम प्रशासन ने 10 एचपी के चार पंपसेट से पानी निकाल रहा है, लेकिन यह नाकाफी है। इधर, कमरा मोहल्ला स्लुइस गेट के पास लगाए दो में से एक पंप शनिवार की दोपहर खराब हो गया। देर रात तक इसकी मरम्मत नहीं हो सकी। महज एक पंप से पानी नदी की ओर फेंका जा रहा था। इससे बालूघाट न्यू कॉलोनी, लीची गाछी, कमरा मोहल्ला, इमामगंज और गोला मन क्षेत्र समेत कई मोहल्लों के 200 से अधिक परिवार नाले का गंदा पानी धर में घुसने से परेशान हैं। बालूघाट की श्यामा देवी ने बताया कि नाले के पानी के कारण किचन तक डूब गया है। सड़ांध से नाक नहीं दिया जा रहा है। कीड़े रेंग रहे हैं। यही हाल सिकंदरपुर मोहल्ले का है।

admin