भारत में ऑनलाइन फूड प्रोडक्ट्स बेचेगा अमेजन, सरकार ने दी मंजूरी

अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के भारत में फूड प्रोडक्ट्स की खुदरा बिक्री में 50 करोड़ डॉलर (करीब 3200 करोड़ रुपए) के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. ये प्रस्ताव फॉरेन इन्‍वेस्‍टमेंट प्रमोशन बोर्ड के पास लंबित पड़ा हुआ था. लेकिन अब इस बोर्ड को ही समाप्त कर दिया गया है और डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DIPP) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

इस प्रस्ताव के मुताबिक अमेजन भारत में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी खोलेगी जो इस कारोबार का संचालन करेगी. यह खाद्य उत्पादों का संग्रहण करेगी और उनकी ऑनलाइन बिक्री करेगी. वर्तमान में सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी हुई है.

नियमों के मुताबिक एक विदेशी कंपनी अपने पूर्णस्वामित्व वाली सहायक कंपनी खोल सकती है जो भारत में उत्पादित या निर्मित उत्पादों की खुदरा बिक्री स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से कर सकती है. सरकार को तीन कंपनियों- अमेजन, ग्रोफर और बिगबास्केट की तरफ से इन्वेस्टमेंट प्रपोजल मिला था.

admin