बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2018: जूता-मोजा नहीं चलेगा, जानिए पूरी गाइडलाइंस

पटना [mithilanchalnews]। बुधवार, यानि कल से बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा में छात्रों के लिए कु्छ विशेष गाइडलाइंस जारी किए गए हैं। जिसे लेकर वाद-विवाद भी मचा है। कल से शुरू हो रही परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक दोनों पालियों में होगी।



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा को कदाचार एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया है।परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजधानी के ज्ञान भवन में बिहार बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग हुई।

प्रश्नपत्र वायरल को लेकर बोर्ड सख्त 

बोर्ड अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि कोई भी केंद्राधीक्षक स्मार्ट फोन या कैमरा वाला फोन लेकर सेंटर में नहीं जाएगा। सभी केंद्राधीक्षक बिना कैमरा वाला मोबाइल फोन खरीद लें। इसके लिए बोर्ड 1200 रुपया देगा तथा परीक्षा के बाद मोबाइल सेट बोर्ड ऑफिस में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल होने से संबंधित किसी तरह की संभावानाओं को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

 

गहनता से होगी परीक्षार्थियों की जांच 

परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी परीक्षार्थी बीमार पड़ेगा तो उसको पुलिस संरक्षण में अस्पताल ले जाया जाएगा। दंडाधिकारी भी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्रों के अंदर नहीं जाएंगे। परीक्षार्थियों की गहन जांच कर प्रवेश दी जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी स्थिति में एक बेंच पर दो बच्चों से अधिक बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कमरा नहीं रहने पर बरामदे या तंबू लगवाकर एक बेंच पर दो छात्रों के बैठने की व्यवस्था कराएं। इंटर परीक्षा से सबक लेकर बहुत से सख्त कदम उठाए गए हैं।

 

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी 

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और वीडिओग्राफी भी होगी।

 

वीक्षक देंगे प्रत्येक पाली में घोषणा पत्र 

25 छात्र-छात्राओं पर एक वीक्षक मैट्रिक परीक्षा में भी तैनात रहेंगे। परीक्षा शुरू होते समय घोषणा पत्र देंगे कि परीक्षार्थियों की जांच कर ली गई है। किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है।

 

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू 

-मैट्रिक परीक्षा में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले प्रवेश हो जाएगा बंद

-केंद्राधीक्षकों को बिना कैमरे वाला साधारण फोन खरीदने का निर्देश, मिलेंगे 1200 रुपये

-परीक्षा के दौरान बीमार हुए छात्र को पुलिस की निगरानी भेजा जाएगा अस्पताल

-एक बेंच पर बैठेंगे दो ही छात्र, जगह की कमी होने पर बरामदे में बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश

परीक्षार्थियों को सलाह

-जूता-मोजा पहनकर न जाएं छात्र

-साथ में कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान न रखें

-केंद्र प्रवेश के दौरान जांच में करें सहयोग

-82101 विद्यार्थी पटना जिले में देंगे परीक्षा

-74 परीक्षा केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा

-15 मिनट प्रश्नपत्र पढऩे के लिए समय निर्धारित

दो पालियों में परीक्षा 

-पहली पाली : सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक

-द्वितीय पाली : दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे तक

प्रश्नों का ओएमआर शीट जमा करने का समय

-पहली पाली : 11:00 / 10:45 बजे

-द्वितीय पाली : 3:30 / 3:15  बजे

पहली 50 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न

ओएमआर शीट में भरना होगा आंसर

काले और ब्लू पेन से ही भरें ओएमआर शीट

डेढ घंटे का ही मिलेगा समय

 

 

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin