फिर बागी हुए शत्रुघ्न के बोल, तेजस्वी के बचाव में उतरे शत्रुघ्न, कहा- सिर्फ आरोप के आधार पर इस्तीफा सही नहीं

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सह भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज एक बार फिर तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि सिर्फ आरोपों के आधार पर इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने साथ ही कहा कि ये वक्त बिहार में चुनाव का नहीं बल्कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव का है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी का बचाव करते हुए उन्हाेंने कहा कि सिर्फ आरोपों के आधार पर किसी का इस्तीफा नहीं लिया जाना चाहिए. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि अब से पहले भी कई नेताओं पर आरोप लगे हैं तो क्या उन्होंने इस्तीफा दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कई नेताओं पर एफआइआर दर्ज होने के बाद वे चार्जशीट भी हुए, लेकिन फिर भी वह अपने पद पर बने रहे. गौर हो कि बिहार भाजपा के नेता इस मामले में तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग लगातार करते रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें

 Jio कस्टमर्स डेटा एक वेबसाइट पर हुआ था लीक, जांच के क्रम में 6 को हिरासत में लिया गया
BCCI ने टीम इंडिया कोच का किया ऐलान, रवि शास्त्री मुख्य कोच तो जहीर खान गेंदबाजी कोच बने
JDU के अल्टीमेटम पर RJD का जवाब, तेजस्वी बने रहेंगे डिप्टी सीएम

admin