अक्टूबर माह के अंत तक जैविक कॉरिडोर की हो जाएगी शुरुवात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि रोड मैप को लेकर आयोजित प्रेजेंटेशन में दरभंगा में मखाना,पटना में परवल, नालंदा में मगही पान के विकास के लिए योजना बनाने, पपीता, चिनिया केला व अमरूद की किस्म को बढ़ावा देने के साथ साथ बिहार राज्य बीज निगम को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जाहिर है यह योजना गंगा नदी को बचाने और प्रदुषण मुक्त करने में मिल का पत्थर साबित होगा, किसान जैविक कॉरिडोर खेती को लेकर सकारात्मक सोच रहे है। उधव कृष्ण