मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठे भारत प्रत्यक्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का किया उद्घाटन

पटना, 17 फरवरी 2018:- लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, सी0पी0ए0 कार्यकारिणी समिति की सभापति श्रीमती एमिलिया माजावा लिफाका,ऑस्ट्रेलिया प्रक्षत्र के प्रतिनिधि श्री टेरी मिल्स सहित मंच पर मौजूद अतिथियों ने सयुक्त रूप से छठा भारत प्रक्षत्र राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन प्रारंभिक सत्र का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।




पटना क आशोका कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन सभागार में आयोजित इस तीन दिवसीय सी0पी0ए0 सम्मेलन में रोल ऑफ पार्लियामट एड पार्लियामेंट्रीयन इन सस्ट ेनेबल के साथ ही लोकतंत्र के दो आधार स्तम्भ न्यायपालिका और विधायिका में कैसे ताल-मेल बिठाकर काम किया जाय, इन दो महत्तपूर्ण मुद्दे पर गहन चर्चा की जाएगी।
उद्घाटन सत्र का आरंभ राष्ट्रगान से किया गया। बिहार के गौरवमयी इतिहास पर आधारित विधानसभा द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म को इस सम्मेलन में दिखाया गया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चैधरी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। यह सम्मेलन 19 फरवरी तक चलेगा ।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin