मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को करेंगे बस स्टैंड व वाटर सप्लाई योजना का उद्घाटन

पटना : राज्य में आठ जगहों पर बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम विकास निगम लिमिटेड की ओर बनाये गये आधुनिक बस स्टैंड का चालू किया जायेगा. पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बस स्टैंड के अलावा फुलवारी में वाटर सप्लाइ योजना व स्टाॅर्म वाटर सिस्टम को भी चालू किया जायेगा. सहरसा व सासाराम में भी स्टॉम वाटर योजना की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा राजगीर में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने के साथ हर घर कनेक्शन देने का काम बुडको ही करेगी. इसमें घरों से निकलनेवाली किचेन, शौचालय सहित अन्य गंदे पानी को रखा जायेगा.




यहां बना है बस स्टैंड

नवगछिया, मुंगेर, बेगूसराय, बिहारशरीफ, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सीवान व डेहरी ऑन सोन.

admin