CWG2018: उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक होगी पीवी सिंधु

स्पोर्ट्स मिथलांचल न्यूज़:- कॉमनवेल्थ गेम 2018 के उद्घाटन समारोह में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारतीय दल के ध्वजवाहक बनकर भारतीय टीम नेतृत्व करेगी.

भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह जिम्मेदारी दी गई है।

2014 में पिस्टल निशानेबाज विनय कुमार ने भारतीय दल के लिए ध्वजवाहक की भूमिका अदा की थी. वही 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने ध्वजवाहक की भूमिका निभाई थी.

2006 के कॉमनवेल्थ गेम में राज्यवर्धन सिंह राठौर को यह जिम्मेवारी दी गई थी. जो अभी भारत के वर्तमान खेल मंत्री हैं.

admin