darbhanga:’स्वच्छता सूची में अंतिम पायदान पर लाने वालों पर हो कार्रवाई’

दरभंगा:मिथिला विकास संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय जंक्शन पर धरना किया गया। संघ के मांगों में जंक्शन को स्वच्छता सूची में अंतिम पायदान पर लाने वाले पदाधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई करने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, कोसी रेल महासेतु पर यथाशीघ्र रेल परिचालन प्रारंभ करने, दरभंगा पटना के बीच सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन करने, साइकिल, मोटरसाइकिल शौचालय में अधिक वसूली पर रोक लगाने, समस्तीपुर से दरभंगा होते हुए जयनगर और नरकटियागंज तक रेल लाइन का दोहरीकरण करने, बिरौल से कुशेश्वरस्थान होते हसनपुर तक रेल लाइन का निर्माण करने की मांग शामिल है। धरनास्थल पर ही कामोद चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए संघ के संयोजक सुजीत कुमार आचार्य ने कहा कि रेलवे की ओर से लगातार मिथिला की उपेक्षा का परिणाम है स्वच्छता सूची में दरभंगा का अंतिम पायदान पर होना। उन्होंने इसके खिलाफ जनआंदोलन पर बल दिया। उदयशंकर मिश्र ने कहा कि भारी राजस्व देने वाली दरभंगा स्टेशन पर साफ सफाई पर भी अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आखिर रेल मंत्रालय कैसी व्यवस्था चाहता है।
सह-संयोजक बरुण झा ने कोसी रेल महासेतु पर रेल परिचालन प्रारंभ कर रेल लाइन में विभक्त मिथिला को एक करने पर बल दिया। विप्लव कुमार चौधरी ने बिरौल से सकरी हसनपुर रेल लाइन के निर्माण काम में तेजी लाने पर बल दिया। अजयकान्त ने शौचालय और स्टैंड में अधिक वसूली पर रोक लगाने पर बल दिया। मृत्युंजय मृणाल ने दरभंगा पटना सुपरफास्ट ट्रेन को चालू करने की बात की। कमलेश उपाध्याय ने रेल लाइन दोहरीकरण को विस्तारित कर जयनगर और नरकटियागंज तक ले जाने को कहा। धरना में रौशन कुमार, विकास आनंद, कौशल कुमार, जगन्नाथ झा, जामुन साह, मुरारी झा, राजीव झा, ज्योति सिंह, चन्द्रमोहन झा पडवा आदि मौजूद थे। वहीं आरपीएफ ने सोमवार को जंक्शन पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को चालान किया और 2500 रुपए दंड के तौर पर वसूला।

admin