दरभंगा में तेज बारिश के बाद गिरी घर की दीवार, सो रहे मां-बेटे की दब कर हुई मौत

दरभंगा:सोनकी सहायक थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर-चकदाहा गांव में शुक्रवार की सुबह तेज बारिश के बाद खपरैल मकान गिर गया। इसमें दब कर मां-बेटे की मौत हो गई। घटना के समय दोनों सो रहे थे। जब तक गांव के लोग जुटे, तब-तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर पंचायत के मुखिया गोपाल ठाकुर और सोनकी सहायक थाना के अध्यक्ष धरमपाल वहां पहुंचे।

 




शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। मृतक हरि कांत यादव (30) और उसकी मां दुर्गा देवी (60) है। हरि के पिता स्व. शोभित यादव के सभी पुत्र किसान हैं। हरि कांत अविवाहित था। हरि कांत अपनी मां के साथ मवेशियों को लेकर ईंट-मिट्टी से निर्मित खपरैल मकान में रहता था। दुर्गा देवी की बड़ी बहू इंदु देवी ने कहा कि घटना के समय सभी काम में लगे थे। वह मवेशियों के लिए चारा तैयार कर रही थी। जब तक वहां पहुंचते दोनों ने दम तोड़ दिया था। मुखिया ्ने मृतकों के दाह-संस्कार के लिए तीन-तीन हजार रुपए दिए। घटना की सूचना पर सीओ भुवनेश्वर झा भी पहुंचे। वहीं बीडीओ अविनाश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार का चेक दिया है।

admin