darbhanga:बहादुरपुर के छिपालिया में महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

दरभंगा:बहादुरपुर थाना अन्तर्गत छिपालिया गांव में शनिवार की शाम संटू पासवान की 24वर्षीय पत्नी नूतन देवी की मौत संदिग्ध स्थित में हो गई। वह शनिवार की दोपहर बाद लक्ष्मीसागर मोहल्ला स्थित अपने मायके से सात हजार रुपये लेकर पति को देने ससुराल आई थी। उसके बाद उसकी मौत की सूचना लक्ष्मीसागर मोहल्ला में पहुंचने के बाद वहां से लगभग 5-6 दर्जन की संख्या में पहुंची महिला-पुरुष ने यहां नूतन की हत्या को लेकर हंमागा कर दहेज की खातिर मारने की बात कह पुलिस वालों से कार्रवाई की मांग की। बहादुरपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज राज नारायण सिंह ने स्थित गंभीर होता देख सुरक्षा की लिहाज से संटू पासवान की सास शनिचरी देवी को पकड़ कर अपने साथ ले गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच में भेजा है। मृतका के गर्दन पर एक निशान भी पाया गया है। संटू पासवान की शादी छह साल पूर्व लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी विनोद राम की पुत्री नूतन से हुई थी। वह गर्भवती भी है। हालांकि उसे एक पांच साल एवं एक तीन साल की बच्ची भी है। संटू मजदूरी करता है। उसके ऊपर काफी कर्जा भी है। शनिवार की दोपहर में वह अपने ससुराल से रुपये लाने के लिए भेजा और वहां से आने के बाद उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। संटू पासवान और इनके परिवार के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं जबकि मायके के लोग हत्या का आरोप लगाते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है। इंस्पेक्टर इंचार्ज ने कहा कि दोनों की बातों को सुना गया है। इस मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जब वहां पहुंची तो शव बरामदे पर पड़ा था। पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर कार्रवाई में लगी है।

admin