चारा घोटाले में लालू पर फैसला कल

लालू प्रसाद के सजा पर आज फैसला आने वाला था लेकिन वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के निधन होने के कारण अब फैसला कल सुनाया जाएगा। लालू प्रसाद यादव पर देवघर कोषागार से अवैध तरीके से पैसा निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया था। लालू को धारा 420,120-B आईपीसी एक्ट की धारा 15-2 के तहत दोषी करार दिया गया था . रांची के सीबीआई विशेष अदालत ने इसी मामले में बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद और PCA के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, हार्दिक चंद्र चौधरी, सरस्वतीचंद्र और साधना सिंह को बरी कर दिया था।

सीबीआई की विशेष अदालत में लालू सहित 16 लोगों को दोषी पाया था इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू सहित 16 आरोपी को तुरंत ही हिरासत में लेकर रांची के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया था। अदालत ने 950 करोड़ के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख से अधिक रूपए की अवैध निकासी के मामले में फैसला सुनाया है। इस मामले में कुल 38 लोगों को आरोपी ठहराया गया था इसमें से 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।




subscribe our youtube  channel

https://www.youtube.com/channel/UCEZ5MIKUZb9O6koFQWkOfgw/channels?view_as=subscriber

admin