वनडे इंटरनेशनल हिट है धवन-रहाणे की जोड़ी, लगातार पिछली 5 पारियों में चौथी बार जोड़े 100+

भारत ने बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ को 105 रनों से रौंद दिया. इस जीत के हीरो रहे ओपनर अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने शानदार 103 रन बनाए. रहाणे ने एक बार फिर शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े.

5 पारियों में चौथी बार शतकीय साझेदारी
रहाणे और धवन की यह लगातार छठीं बार 50 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप थी. वहीं दोनों की जोड़ी ने 20 पारियों में 12 बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. इस दौरान दोनों का औसत 75 का रहा है. अगर इस जोड़ी की पिछली 6 पारियों पर नज़र डालें तो दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछली 6 पारियों में इस जोड़ी ने 83, 125, 56, 112, 132, 114 रन बनाए हैं.

शानदार फॉर्म में गब्बर
टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी धवन मैन ऑफ द सीरीज रहे थे, वहीं उनकी शानदार फॉर्म यहां भी जारी है. देखें पिछली कुछ पारियों में धवन का प्रदर्शऩ

63 बनाम वेस्टइंडीज़

87 बनाम वेस्टइंडीज़

21 बनाम पाकिस्तान (फाइनल)

46 बनाम बांग्लादेश (सेमीफाइनल)

78 बनाम दक्षिण अफ्रीका

125 बनाम श्रीलंका

68 बनाम पाकिस्तान

भारत ने विंडीज़ को रौंदा
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 105 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बारिश से बाधित यह मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 310 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 311 रनों का लक्ष्य दिया था.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 205 रन ही बना पाई और भारत ये मैच 105 रनों से जीत गया. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए वहीं रोस्टन चेस ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. अजिंक्य रहाणे को उनकी बेहतरीन 103 रनों पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

admin