जिन क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों की सूची है तैयार वहां वितरित करें अनाज की थैली : डीएम

दरभंगा:डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को हुई। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन पंचायतों में बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है, वहां सूची के अनुसार सरकार की ओर से निर्धारित अनाज की थैली का वितरण कार्य अविलंब प्रारंभ करवा दें। अनाज वितरण में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने में भी सर्वाधिक प्रभावित परिवारों के नामों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा योजना) को भ्रामक जानकारी देने अनुश्रवण में लापरवाही के आरोप में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वास्तविक प्रभावितों को राहत सामग्री हर-हाल में उपलब्ध करवाने का सख्त आदेश दिया गया। बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, अपर समाहर्ता सुमन कुमार, सदर एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता रमेशचंद्र चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर आदि थे।




admin