बिरौल में महामारी फैलने की आशंका, सीएचसी का किया औचक निरीक्षण




बिरौल | अनुमंडलके पूर्वी हिस्से में बाढ़ के पानी में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। गांव मोहल्ले से पानी निकलने के बाद महामारी की आशंका से लोग भयभीत हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे एक दर्जन से अधिक अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र रहने के बावजूद मरीजों के लिए यहां समुचित व्यवस्था नहीं रहने से संशय की स्थिति बनती जा रही है। बाढ़ के पानी में कमी आने के बाद क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले महामारी की आशंका को देखते हुए जिला पार्षद लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण ग्रामीण स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राम कुमार झा ने बुधवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगा नंद झा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मरीजों के इलाज के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने दवा स्टाक का निरीक्षण स्टोर रूम खुलवा कर निरीक्षण किया साथ ही पुरे सीएचसी,भर्ती मरीजों के लिए बनाए जा रहे भोजन का जायजा लिया वहीं सीएचसी में दवा नहीं रहने से प्रसव के लिए आई महिलाओं की बात भी सामने आई। वहीं निरीक्षण पंजी नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उसके बाद अध्यक्ष जिला पार्षद उपाध्यक्ष ललिता झा के साथ सुपौल, बिरौल, अफजला, गौड़ाबौराम प्रखंड के कसरौकरकौली पंचायत के कई गांव का दौरा कर स्थिति को देखा। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को को निर्देश दिए।

admin