darbhanga:अब घर के आगे डोर बेल प्वाइंट पर लगेगा बिजली मीटर

दरभंगा:बिजली विभाग ने बिल में गड़बड़ी दूर करने समय से बिल का भुगतान करने के मकसद से बिजली मीटर घर के बाहर डोर बेल की जगह बिजली मीटर लगेगा। इससे बिजली बिल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी, वहीं मीटर रीडिंग करने में कर्मी को परेशानी नहीं होगी। बिजली विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी उपभोक्ताओं को इस संबंध में निर्देशित किया है। इसमें कहा गया है कि वे अपने घर के आगे डोर बेल पॉइंट पर ही मीटर लगाना सुनिश्चित करें। इसकी ऊंचाई पांच फीट से ज्यादा या कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी उपभोक्ताओं को जीआईपी पाइप लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे मीटर तक तार को ले जाया जाएगा। एसडीओ पुनेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी उपभोक्ता अपने घर के आगे डोर बेल पॉइंट पर मीटर नहीं लगाएंगे घरों तक जीआई पाइप से मीटर तक कनेक्शन नहीं करवाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हर एक घंटे पर गुल हो जाती बिजली
शहरमें रामनगर गंगवाड़ा ग्रिड से बिजली की सप्लाई सोमवार को बाधित रहने से पूरे शहर के उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे। शहर की जरूरत के अनुसार आपूर्ति नहीं होने से यह परेशानी हो रही है। शहर को पचास मेगावाट बिजली की आपूर्ति चाहिए जिसके बदले रामनगर गंगवाड़ा से आपूर्ति बाधित रहने से महज 39 मेगावाट ही बिजली पूरे शहर को मिल रही है। इसमें डीएमसीएच शहरी फीडर को बीस मेगावाट बिजली की सप्लाई की जा रही है जबकि शहर की जरूरत के मुताबिक यहां पचास मेगावाट की जरूरत है। इसके अलावा पंडासराय को छह मेगावाट, दोनार को पांच, बेला को आठ मेगावाट बिजली ही आपूर्ति हो रही है। इससे उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में परेशान हैं।

admin