LIVE: GST लागू होने से देश के इतिहास में नई यात्रा शुरू हो रही है- जेटली

एक देश-एक कर के सपने जीएसटी को लॉन्च होने में सिर्फ कुछ ही देर बाकी है. इस मौके पर संसद में मध्यरात्रि में स्पेशल सेशन बुलाया गया है. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद होंगे. लॉन्च से पहले ही सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है, जीएसटी काउंसिल की बैठक में फर्टिलाइजर पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है, इसके अलावा ट्रैक्टर पार्ट्स में भी छूट की गई है. उन्हें 28% टैक्स स्लैब से लाकर 18% में कर दिया गया है.

मध्यरात्रि सेशन के लाइव अपडेट्स –

– सभी की मौजूदगी में राष्ट्रगान गाया गया

– राष्ट्रपति संसद पहुंचे

-उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी संसद पहुंचे

– एनसीपी नेता शरद पवार भी सेंट्रल हॉल में मौजूद

– लालकृष्ण आडवाणी संसद भवन में पहुंचे, अमित शाह भी साथ में मौजूद

– वित्त मंत्री अरुण जेटली सेंट्रल हॉल में पहुंचे

– लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी केंद्रीय कक्ष में पहुंची

– रतन टाटा सेंट्रल हॉल में पहुंचे

10:55PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पहुंचेंगे संसद, गणमान्य लोग करेंगे स्वागत.

11:00PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे.

11:01PM राष्ट्रगान बजेगा.

11:02PM वित्त मंत्री अरुण जेटली का संबोधन

11:10PM GST पर फिल्म दिखाई जाएगी.

11:15PM GST पर संसद में पीएम मोदी का संबोधन.

11:45PM राष्ट्रपति का अभिभाषण

12:00AM संसद भवन से GST लॉन्च

12:04AM GST की लॉन्चिंग के बाद बजेगा राष्ट्रगान

12:05AM राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे प्रणब मुखर्जी

admin