केवटी के निचले हिस्सों में जमा है बाढ़ का पानी, सड़कों की हालत जर्जर

केवटी:प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का असर अभी भी यथावत है। जहां कहीं भी पानी में थोड़ी कमी आई है वहां भी दो दिन पूर्व हुई बारिश ने उसे फिर से लबालब कर दिया है। रास्तों पर एकबार फिर पानी भर गया है। अभी भी लोग माल- मवेशी, महिला,बच्चा के संग बांधों पर, एनएच 105 के किनारे, ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। सरकारी राहत नदारद है। यदाकदा कुछ संस्था, निजी लोग, कुछ उत्साही युवक, छात्र संगठन आदि बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन, बिस्कुट, मोमबत्ती,प्लास्टिक तिरपाल का वितरण किया है। ऊपर से वर्षा बंद रहे तो कुछ जल्दी राहत मिलेगा। बाढ़ और वर्षा का पानी अभी भी कोठिया, पचमा, ननौरा, कोयलास्थान, खिरमा, मेहसाजान, बरिऔल, करजापट्टी, पैगम्बरपुर, छाछा पचाढ़ी, रैयाम, बनसारा, रजौड़ा, केवटी, मझिगामा आदि पंचायतों के निचले हिस्से में पानी भरा है। वैसे कई घरों से पानी निकलने भी लगा है लेकिन पेयजल और पशुचारा का अभाव यथावत है। कई इलाकों में चापाकल डूब गया है जो निकला हुआ है उसके पानी दूषित हैं इसकी सफाई जरूरी है। पानी टंकी यहां सफेद हाथी साबित हो रहा है। गांव घर इस टोले से उस टोले में जाने आने में कठिनाई हो रही है। अधिकांश रास्ते टूट गए हैं अथवा अभी भी पानी में हैं।



admin