भारत के पास भारी मात्रा में मौजूद है गोला-बारूद, कोई चिंता की कोई बात नहीं : रक्षा मंत्री

नई दिल्ली: सेना के पास मौजूद गोला बारूद को लेकर आज राज्यसभा में आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लग गई. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कैग रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से सेना के पास गोला बारूद की कमी है. जवाब में अरुण जेटली ने इस बात को बेबुनियाद बताया. समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने देश के सैनिक साज सामान को लेकर कहा “देश को बचाने के लिए सरकार को जो खरीद करनी चाहिए वह खरीद की जाए और कोई ढिलाई न बरती जाए”

अरुण जेटली ने खारिज किया रामगोपाल यादव का बयान
रामगोपाल यादव के बयान पर संसद में हंगामा मचता, उससे पहले ही रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने उनके आरोप को खारिज कर दिया. जेटली ने रामगोपाल की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा,”भारत के पास भारी तादाद में गोला बारूद मौजूद है, देश को चिंता नहीं करनी चाहिए”.

admin