11,394 करोड़ का देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला

नई दिल्ली :नीरव-मेहुल के पासपोर्ट सस्पेंड; 35 ठिकानों पर ईडी और 26 पर सीबीआई के छापे
विदेशों में नीरव के स्टोर बंद रखने के आदेश; अब तक 5649 करोड़ के हीरे-ज्वैलरी जब्त, 29 प्रॉपर्टी और 105 खाते अटैच .
11,394 करोड़ रु. के बैंक घोटाले में शुक्रवार को 4 एजेंसियाें ने कार्रवाई की। विदेश मंत्रालय ने नीरव और मेहुल के पासपोर्ट 4 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिए। ईडी ने 35 और सीबीआई ने 26 जगह छापे मारे। 549 करोड़ के हीरे और ज्वैलरी जब्त की गई। अब तक 5,649 करोड़ का सामान जब्त हुआ है। आयकर विभाग ने भी 29 प्रॉपर्टी व 105 खाते अटैच किए। ईडी ने विदेशों में नीरव के स्टोर बंद रखने को कहा है। मेहुल की कंपनियों ने 2017-18 में 4,886 करोड़ रु. का फ्रॉड किया। इसे लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को केस दर्ज किया। यह रकम 11,394 करोड़ रु. में शामिल है।



नीरव-मेहुल को ईडी का समन; 23 काे बुलाया गया
भगोड़े हीरा कारोबारियों को ढूंढ़ने के लिए इंटरपोल से भी मांगी मदद

ईडी ने नीरव और मेहुल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 23 फरवरी को तलब किया है। नोटिस कंपनी डायरेक्टरों को दिए गए। नीरव और परिवार का पता लगाने के लिए इंटरपोल से भी मदद मांगी है। नीरव और उसका भाई निशाल 1 जनवरी को भारत छोड़कर चले गए थे। मेहुल 4 जनवरी को गया था।

पीएनबी के 8 और अधिकारी सस्पेंड, चार से सीबीआई ने की पूछताछ
पीएनबी ने एक जीएम सहित 8 और अधिकारी सस्पेंड कर दिए। कुल 18 कर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। सीबीआई ने चार निलंबित कर्मियों से पूछताछ भी की। शुक्रवार को दर्ज एफआईआर में कई कर्मियों के नाम हैं। वहीं, पीएनबी के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे बैंकों को 31 मार्च तक भुगतान कर देंगे।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin