IPL 2018: सीएसके में रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने टीम के उप कप्तान

दो साल बाद लीग में वापसी कर रही है सीएसके: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना दो साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर रह हैं. इंडियन प्रमीयर लीग के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में महेन्द्र सिंह धोनी और रवीन्द्र जडेजा के साथ रिटेन किया. धोनी पहले से लेकर आठवें सीजन तक टीम के कप्तान रहे और इस बार भी उन्हें टीम की कमान सौंपे जाने की पूरी संभावना है. दूसरी तरफ मैनजमेंट ने एक बार फिर सुरेश रैना को धोनी का उत्तराधिकारी बनाने का फैसाल कर लिया है.




धोनी के अनफिट होने पर रैना पहले भी टीम की कमान संभाले चुके हैं. दो साल के बैन के बाद टीम एक बार फिर वापसी करने जा रही है और उसकी नजर 27 और 28 जनवरी को होने वाले ऑक्शन पर है. टीम दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी.चेन्नई ने 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था. टीम ने हाल ही में पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है.

source abp news
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest Sports News headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin