मोरो से ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र की दस घंटे बाद मिली लाश

हनुमाननगर:हनुमाननगर में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर है। यहां के कई गांव अब भी पानी में फंसे हैं। इसी का नतीजा है कि हर दिन यहां के लोग पानी के बीच कराह रहे हैं तो पानी में डूबने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार प्रशासन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन को लोगों की चिंता नहीं है। इसी का परिणाम है छात्र सुनील यादव की मौत। प्रमुख नीलम देवी इस घटना से काफी आक्रोशित हैं। इधर, जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मोरो थाना क्षेत्र के अरैला मोरो पथ में भराव टोला स्थित बहतर के पास बाढ़ के पानी में डूबने के दस घंटे बाद 17 वर्षीय छात्र सुनील यादव की लाश मंगलवार को मिली। अरैला के नेतीलाल यादव के पुत्र सुनील मोरो से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से गांव रहा था। तेजधार की चपेट पानी की लहरों में वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और बह गया। हवा की तेज लहरों घटना स्थल पर करीब पचास फीट गहरी खाई के कारण वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका।




घटना के समय गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक सह सूबे के खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता मामले के मंत्री मदन सहनी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा से दो-चार हो रहे थे। जानकारी मिलते ही उन्होंने फोन कर जिला से गोताखोर बुलाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। करीब दस घंटे बाद युवक की लाश घटना स्थल से कुछ दूरी पर तैरती मिली। प्रमुख नीलम देवी ने बताया कि आपदा विभाग की ओर से जरूरतमंदों के बीच नाव उपलब्ध नहीं कराने को लेकर इस तरह की घटना घटी। स्थानीय प्रशासन यदि समय पर गोताखोर बुलाते तो उक्त युवक की जान बच सकती थी। चौदह पंचायत यहां प्रलयंकारी बाढ़ की पीड़ा से पीड़ित है लेकिन अंचल में गोताखोर मोटरबोट की कोई टीम मौजूद नहीं है। यहां सिर्फ कागजी खानापूरी की जा रही है। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है।

admin