मिथिलांचल के लोगो के लिए खुशी की खबर ‘मार्च 2018 में जयनगर-कुरथा के बीच शुरू होगा रेल परिचालन’

समस्तीपुर के डीआरएम आरकेजैन ने कहा कि मार्च 2018 में जयनगर-कुरथा (नेपाल) के बीच रेल परिचालन शुरू हो जायेगी। 34 किमी लंबे इस रेलखंड पर 80 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरी हो गयी है। बर्दीवास रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुरथा से बिजलपुरा एवं तीसरे चरण में बिजलपुरा से बर्दीवास के बीच रेल परिचालन शुरू होगी। जयनगर-निर्मली के बीच रेल परिचालन हेतु भूमि अधिग्रहण को लेकर रेल प्रशासन कार्य कर रही है। स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए श्री जैन ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर रेलवे स्टेशन विशेष यात्री सुविधाओं से लैस होगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए फूड प्लाजा एवं वेटिंग हाॅल का निर्माण किया जायेगा। एक साल के अंदर जयनगर रेलवे स्टेशन का स्ट्रक्चर काफी हद तक बदल जायेगा। स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग ऐरिया को सौंदर्यीकरण हेतु विस्तारीकरण किया जायेगा। सर्कुलेटिंग ऐरिया में गार्डेन समेत यात्री सुविधा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। बारिश के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये। समानों का रख-रखाव को लेकर उन्होने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया ताकि समस्या उत्पन्न नही हो। इरकाॅन के अधिकारी रवि सहाय, एओएम आनन्द किशोर, पीआई सत्यप्रकाश, सीडीओ राजीव कुमार सिंह, सीडब्लू एस राम कुमार राय, डीसीआई राकेश श्रीवास्तव, स्टेशन अधिक्षक सुमित कुमार, जीआरपी आरपीएफ प्रभारी समेत कई अधिकारी एवं रेल कर्मी मौके पर मौजूद थे।
करीब तीन घंटे तक किया निरीक्षण 
शहीदचौक एवं पटनागद्धी चौक पर निर्माण होने वाली ओवरब्रिज के संबंध में श्री जैन ने कहा कि इसका जिम्मा इरकाॅन को दिया गया हैं। शहीद चौक से बस्ती पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर तक रेलवे द्वारा निर्माण किया गया यू-टाईप सड़क कुछ ही महिनों के भीतर जर्जर हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जायगी। इससे पूर्व श्री जैन रेलवे स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया को करीब तीन घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया।

admin