दर्दनाक हादसाः मुजफ्फरपुर में स्कूल से निकल रहे नौ बच्चों को कार ने रौंदा, सभी की मौत- सीएम ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर मीनापुर के धर्मपुर में सड़क पार कर रहे स्कूली बच्चों को बेलगाम बोलेरो ने रौंद दिया जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई। हादसे में सात बच्चों समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे हुआ। धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे स्कूल में छुट्टी के बाद एनएच पार करके अपने घर जा रहे थे। इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से आ रही बोलेरो बच्चों को रौंदते हुए सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराई। घटना के आक्रोशित लोगों ने धर्मपुर में मीनापुर- मुजफ्फरपुर सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्कूल से बेंच और कुर्सियों को निकालकर आग के हवाले कर दिया।



बयान
मीनापुर के धर्मपुर में एक बोलेरो ने बच्चों को ठोकर मार दी है। नौ बच्चों की मौत और 10 जख्मी है। सभी की पहचान हो गई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया गया है। घायलों को सरकारी स्तर पर इलाज हो रहा है। घटना के वजह की जांच करायी जा रही है।
धर्मेद्र सिंह, डीएम, मुजफ्फरपुर

बोलेरो को मीनापुर पुलिस ने जब्त कर लिया है। डीटीओ कार्यालय की मदद से बोलेरों मालिक व चालक का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
विवेक कुमार, एसएसपी मुजफ्फरपुर

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin