मनरेगा योजना में बीस लाख रुपए गबन के मामले में एक गिरफ्तार

बिरौल:प्रखंडक्षेत्र की इटवाशिवनगर पंचायत में मनरेगा योजना में बीस लाख गबन के नामजद योजना के अभिकर्ता उक्त पंचायत के बतहु राम के पुत्र अमृत राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस गबन के मामले में पीओ शंभु भगत ने 29 मार्च को तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक राजीव रंजन, मनरेगा के कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता सुरेश झा,अभिकर्ता वर्तमान मुखिया बेचन मांझी, अभिकर्ता अमृत राम तत्कालीन मुखिया हर शिव चौधरी उर्फ पप्पू पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें तत्कालीन मुखिया के कार्यकाल में चलाई गई मनरेगा योजना में गबन किए को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इस मामले की जांच डीडीसी विवेकानंद झा को दिया गया था। जब योजना की जांच करने स्थल पर डीडीसी पहुंचे तो मनरेगा में करीब लाख गबन का मामला सामने आया। डीडीसी के निर्देश पर पीओ शंभु भगत ने सात लोगों पर थाना में गबन की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें सरकारी राशि गबन के नामजद की गिरफ्तारी करने पुलिस के आने की भनक लगते ही पूर्व मुखिया हर शिव चौधरी चकमा देकर फरार होने में सफल रहे।



admin