#patna:पटना में भी ‘गीतांजलि’ ज्वेलर्स पर ईडी का छापा

पटना : पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की आंच पटना पहुंच चुकी है। प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार देर रात पटना के फ्रेजर रोड स्थित नीरव मोदी के गीतांजलि ज्वेलर्स की फ्रेंचाइजी के ठिकाने पर छापेमारी कर दो करोड़, सात लाख रुपये के हीरे जड़ित गहने जब्त कर लिए।



फ्रेजर रोड के महाराजा कामेश्वर सिंह कांपलेक्स में नीरव मोदी ग्रुप का फ्रेंचाइजी आउटलेट विजय सिंह और सुजीत कुमार चलाते हैं।1ईडी सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने इस फ्रेंचाइजी के दो मैनेजरों से करीब तीन घंटे की पूछताछ की है। जिन दो मैनेजरों से ईडी की टीम ने पूछताछ की है, उनमें गीतांजलि ज्वेलर्स के कलस्टर मैनेजर संतोष कुमार होता और शोरूम के मैनेजर उपेंद्र यादव शामिल हैं। इस पूछताछ में ईडी को नीरव मोदी और बिहार-झारखंड में उनके कारोबार के संबंध में क्या जानकारी मिली, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin