बाढ़ में फंसे जीरोमाइल शेखपुर के लोगों ने नाव और राहत के लिए जाम की सड़क

मुजफ्फरपुर:बूढ़ी गंडक नदी के पानी से घिरे शेखपुर और जीरोमाइल मोहल्ला में फंसे लोगों का रविवार को सब्र टूट गया और सुबह 11 बजे सड़क पर उतर आए। उन्होंने जीरोमाइल में सीतामढ़ी मार्ग और शेखपुर चौक के निकट अखाड़ा घाट रोड को जाम कर नाव राहत सामग्री के लिए टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान अहियापुर पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर वापस हो गई।




तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के दौरान लोग एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी को बार-बार कॉल करते रहे। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को शांत कराया। प्रदर्शन में शंकर प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार, रंजीत साह, शांतनु कुमार, सीता देवी, अमरदीप कुमार, पिंटू कुमार, विक्की कुमार, कनक कुमार, अमरेश कुमार, शैलेश कुमार समेत लोगों ने बताया कि पानी के बीच घिरे घर में सैकड़ों परिवार फंसे हैं। महिलाओं और बच्चों को निकालने के लिए नाव की जा रही है। तीन दिनों से जीरोमाइल, दादर, शेखपुर और बैरिया इलाके के हजारों लोगों के सामने पीने के पानी खाने की समस्या है, लेकिन प्रशासन ने सुध नहीं ली। किचन में भी पानी भरा है। उन्होंने बताया कि बूढ़ी गंडक का पानी लगातार बढ़ रहा है। इससे लोग दहशत में रात गुजारते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग ट्यूब की नाव बनाकर बच्चों को बाहर निकाल रहे हैं।

admin