PM को नीतीश का पत्र, लोहिया के लिए की भारत रत्न की मांग

CM नीतीश कुमार ने केंद्र से आग्रह किया है कि वह भारतीय स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक संग्राम के महान योद्धा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को इस वर्ष भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करें.

उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर 12 अक्टूबर को यह सम्मान दिया जाए.

नीतीश कुमार ने गोवा हवाई अड्डे का नाम बदलकर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हवाई अड्डा करने का अनुरोध किया . नीतीश कुमार ने रविवार को नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर भेजकर उनसे अनुरोध किया कि वह डॉक्टर लोहिया को इस वर्ष भारत रत्न देने के प्रस्ताव पर विचार कर संबंधित मंत्रालय को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दे .

पत्र में सीएम ने कहा कि डॉक्टर लोहिया के राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय योगदान को कुछ पन्नों में समाहित करना संभव नहीं है .अप्रतिम योद्धा ,विचारक, समाजवादी, प्रखर राजनेता के महान योगदान से पूरा देश अवगत है .उनका जीवन लिखित पुस्तकों के ढेर के अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा.

admin