बिहार में राजनैतिक पार्टिया कर रही उपचुनाव की तैयारी…

जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में एनडीए के घटक दल भाजपा, हम, रालोसपा के बीच यहां अपने प्रत्‍याशी उतारने के लिए खिंचतान बढ़ गई है।…

राजद विधायक मुद्रिका यादव के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर पार्टी की ओर से उनके बेटे सुदय यादव का प्रत्‍याशी बनना लगभग तय है। वहीं, दूसरी ओर एनडीए के घटक दल भाजपा, हम, रालोसपा के बीच यहां अपने प्रत्‍याशी उतारने के लिए खिंचतान बढ़ गई है। सबसे बड़ी बात है कि रालोसपा खुद दो गुटों में बंट चुकी है और दोनों गुट के नेता अपने प्रत्‍याशी को यहां से उतारना चाहते हैं।


इस सियासी खिंचतान के बीच सरगर्मी उस समय ज्‍यादा बढ़ गई, जब चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद जहानाबाद से रालोसपा के सांसद अरूण कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चाहे तो जदयू यहां से अपने उम्‍मीदवार उतार ले, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा गुट की दावेदारी जायज नहीं है। अरूण कुमार के इस बयान से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि रालोसपा में किस कदर अंदरूनी कलह है।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.