राफेल विवाद: जेटली ने कहा- हथियारों के दाम सार्वजनिक नहीं कर सकते, राहुल बोले कुछ गड़बड़ है

नई दिल्ली: राफेल विवाद पर मचे विवाद के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में बयान दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि विमानों की कीमत नहीं बता सकते. उन्होंने 2005 में तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी के बयान का हवाला भी दिया.

जेटली ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने भी कहा था कि हथियारों की कीमत नहीं बताई जा सकती. वित्त मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा कर एक मुद्दा खड़ा किया.



इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सरकार की आर्थिक नीतियों की खूबियां भी बताईं. आईएमएफ के आंकड़े का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत अगले दो साल में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा- कुछ तो गड़बड़ है
वित्त मंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”अरुण जेटली ने मेरा नाम लिया लेकिन मुझे जवाब देने का मौका नहीं मिला.”

राफेल सौदे पर सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री मेरे सवालों का जवाब इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि इसमें कुछ तो गड़बड़ है. हमने 3 सवाल पूछे हैं, पीएम ने किसी का जवाब नहीं दिया. पहले सरकार ने कुछ कह था अब कुछ और कह रही है.”

source (abpnews)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin