राहुल की मांग, केंद्र लड़ाकू विमानों को खरीदने के सरकार के सौदे का ब्योरा सार्वजनिक करे

नई दिल्ली: फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू जेट समझौते पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार पर अपना हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार की ओर से तीन संसदीय जवाब दिए।



रक्षा सौदों पर दिए गए उत्तर दिखाते हैं और कहा कि यूपीए सरकार के दौरान रक्षा सौदों में ‘पूर्ण पारदर्शिता’ थी, राहुल ने फिर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन से सवाल उठाए। जेटली को विशेष रूप से टारगेट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “अब हमारे रक्षा मंत्री को भारत को बताएं कि प्रत्येक राफेल जेट की लागत कितनी है।”

जेटली के गुरुवार को कांग्रेस पर रफ़ेले सौदे की जानकारी लेकर देश की सुरक्षा को गंभीरता ना लेने के आरोप के बाद राहुल ने जवाब दिया ।
कांग्रेस ने केंद्र से मांग की कि वह फ्रांस से 36 रफाले लड़ाकू विमानों को खरीदने के सरकार के सौदे का ब्योरा सार्वजनिक करे।

source (input )
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin