रांची : चारा घोटाला केस में लालू की ओर से दर्ज हुई गवाही, 13 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

रांची : कोषागार से अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज कोर्ट में पेश हुए. अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी. आज लालू की ओर से गवाही दर्ज की गयी. पवित्र पासवान और एजाज अहमद ने गवाही दी.ज्ञात हो कि कोर्ट ने निर्देश दिया था कि जब भी लालू प्रसाद की ओर से गवाही करायी जायेगी उन्हें कोर्ट में हाजिर होना होगा. उनपर देवघर कोषागार से 89.24 लाख रुपये के अवैध निकासी से मामला जुड़ा हुआ है.

गौरतलब है कि जब लालू यादव कोर्ट में पेश हो रहे थे. उस वक्त सीबीआई ने उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआइ ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख के पटना, रांची, पुरी, गुरुग्राम और दिल्ली समेत 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. लालू प्रसाद और उनके परिवार के ठिकानों पर एक साथ पांच राज्यों में की गयी छापेमारी की कार्रवाई के बाद बिहार और झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

लालू ने कहा सीबीआई केस लड़ने की आदत हो गयी है
लालू ने कहा सीबीआई से लड़ने की आदत हो गयी है. पिछले 20 सालों से लड़ रहा हूं. ये मुझे डराना चाहते हैं. मैं हमेशा उपलब्ध. जवाब दूंगा. लालू मिट्‌टी में मिल जाएगा, लेकिन बीजेपी और मोदी को हटाकर दम लूंगा.

admin