टॉप पर जमे हैं रविंद्र जडेजा, अश्विन फिर पहुंचे नंबर 2 पर

टेस्ट रैंकिंग में भारत की स्पिनर जोड़ी पहले दो स्थानों पर, अश्विन ने श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा.भारतीयऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से श्रीलंका के रंगना हेराथ को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। शिखर धवन 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर आता है।
गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन ने रंगना हेराथ को पछाड़ते हुए फिर दूसरा स्थान हासिल किया। शमी 23वें पायदान पर हैं।
ऑलराउंडर सूची में जडेजा दूसरे और अश्विन तीसरे स्थान पर
जडेजाऔर अश्विन ने ऑलराउंडरों की सूची में भी क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 12 स्थान के फायदे से बल्लेबाजों की रैंकिंग में संयुक्त 25वें स्थान पर हैं जबिक गेंदबाजों की रैंकिंग में वह दो स्थान चढ़कर 19वें पायदान पर हैं।

Pos Player country Rating
1
Ravindra Jadeja                                   (IND)
897
2 Ravichandran Ashwin 849
3 James Anderson 828
4 Rangana Herath 828
5 Josh Hazlewood 826
6 Kagiso Rabada 773
7 Dale Steyn 771
8 Stuart Broad 767
9 Vernon Philander 759
10 Neil Wagner 745

admin