#samastipur:आपदा से निपटने के लिए ट्रेंड हुए नाविक

मोहनपुर | प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर गंगा घाट पर आपदा प्रबंधन विभाग ने दो दिवसीय नाविकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक उपेन्द्र पासवान ने नाविकों को आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नावों के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने की बात भी कही गयी।



प्रशिक्षण में मोहनपुर एवं पटोरी के प्रशिक्षु शामिल थे। प्रशिक्षु पप्पू सहनी, सकीर सहनी, हरेन्द्र सहनी, तेतर सहनी, गरीबन सहनी, जितेन्द्र कुमार, राजबल्ली सहनी, मिथिलेश सहनी, धर्मवीर सहनी, भरत सहनी, मंजय लाल सहनी, श्रवण सहनी, धीरेन्द्र सहनी, मनोज सहनी, पप्पू सहनी, शिवचन्द्र सहनी मौजूद थे।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin