परीक्षा के दौरान भूकंप की अफवाह से भगदड़, कई छात्राएं घायल

मधुबनी:शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा की दूसरी पाली में भूकंप की अपवाह से सेक्रेड मिशन स्कूल परीक्षा केन्द्र पर भगदड़ मच गई। यहां छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। अपवाह उड़ी कि भूकंप आ गया। कुछ ने कहा आग लग गई, तो कुछ ने कहा बिजली से आग लगी है। कमरे में रोशनी तेज हुई। कई वीक्षक जब घबराएं तो परीक्षा दे रहीं छात्राएं अपनी कॉपी फेंक कर भागने लगीं।



भागमभाग में कई छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें तीन को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। परीक्षार्थियों को प्रशासन ने कॉपी मिलान के लिए रोका लेकिन बाद में छात्राएं एसडीओ विमल कुमार मंडल एवं एएसपी निधी रानी के समक्ष परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने लगीं। इनका कहना था कि हमें परीक्षा देने का एक्स्ट्रा समय दिया जाए अथवा पास मार्क देने की आधिकारिक घोषणा हो।

अधिकारी बोर्ड के संपर्क में थे। केन्द्राधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि सभी कॉपियां मिल गई हैं। यहां 790 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। स्कूल पर एसडीओ एएसपी समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin