शहरी इलाके में फंसे हजारों लोग, रामबाग में प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर:शहर के पूर्वी इलाके के आधा दर्जन नए मोहल्ले में घुसने से लोग दहशतजदा हैं। वहीं आसपास के मोहल्ले में पानी घुसने की संभावना को लेकर लोग चिंतित भी है। बुधवार को मेहता कॉलोनी, रामबाग चौरी, गोशाला रोड, खादी भंडार आदि मोहल्लों में पानी प्रवेश कर गया। राहत नहीं मिलने को लेकर मोहल्लेवासियों ने रामबाग चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। पानी बढ़ने से रात में बावनबीघा समेत अन्य मोहल्लों में पानी प्रवेश करने की संभावना है। उधर, बीएमपी-6 मंदिर के नहर की पुल में तेजी से कटाव होने से दोपहर में लोग दहशत में गए। सूचना पर टाउन डीएसपी आशीष आनंद नगर आयुक्त पहुंचकर कटाव स्थल पर निरोधात्मक कार्य कराया। इसी पुल से काफी तेज प्रवाह से बावनबीघा रामबाग चौरी की आेर पानी प्रवेश कर रहा है। उधर, मुशहरी, मणिका, रोहुआ, चांद, नरौली आदि गांवों में पानी तेजी से बढ़ने से पीड़ित परेशान हैं। अब भी इन गांवों में करीब पांच हजार से अधिक लोग फंसे हैं।



सड़क किनारे रात बिता रहे पीड़ित दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। बुधवार को मणिका चौक पर एक एनजीओ के सदस्य बिस्किट बांटने पहुंचे, सड़क किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ित कई बच्चे महिलाएं एक साथ बिस्किट लेने के लिए हाथ सैकड़ों हाथ बढ़ गए। कुछ देर बाद एक जुगाड़ गाड़ी से दूसरे एनजीओ के द्वारा रोटी आचार लेकर बांटने पहुंचे। जैसे ही गाड़ी रुकी यें पीड़ित रोटी देने के लिए गिड़गिड़ाने लगे। सुमित्रा देवी, विंदेश्वर सहनी, सबुजिया देवी ने बताया कि चार दिन से वे लोग सड़क किनारे रात गुजार रहे हैं, प्रशासन का अमला नहीं आया।

admin