पटना को दहलाने की धमकी, अलर्ट जारी

पटना : राजधानी को दहला देने की धमकी मिलने के बाद पटना पुलिस ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है। पटना सिटी से लेकर दानापुर तक शहर के सभी सार्वजनिक और प्रमुख स्थलों पर एंटी सेबोटेज से जांच की गई। सूत्र बताते हैं कि पटना पुलिस को कॉल कर धमकी दी गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी कॉल कर धमकी मिलने की बात नहीं कर रहे हैं।



एसएसपी का कहना है कि बोधगया में विस्फोटक मिलने के बाद पटना में एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ता से जांच कराई गई थी। हर दस दिन पर नियमित रूप से जांच और मॉक ड्रिल कराया जाएगा। वहीं, उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि ऐसी धमकी अक्सर मिलती है।

source (jagran)
             ————————————————-mithilanchalnews————————————————————–
फटाफट ख़बरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुकट्विटर, गूगल प्लस पर..

Read all latest  headlines in Hindi. Also don’t miss today’s Hindi News.

admin