UPSC द्वारा आयोजित CDS परीक्षा में दिखा परीक्षार्थीयों  का जुनून…. आगे पढ़ें….

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित “सम्मिलित रक्षा सेवा ” परीक्षा में दिखा परीक्षार्थीयों का जुनून…

19 नवंबर को पूरे देश में आयोजित CDS ।। 2017 की परीक्षा सम्पूर्ण हुई,,, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली “सम्मिलित रक्षा सेवा” की परीक्षा साल में दो बार ली जाती है… जिसमे छात्र व छात्रायें पूरे जोशोखरोश के साथ भाग लेते है,,, गौरतलब है की इसमे सीटे बहुत कम ही होती है पर अपने अपने ज्ञान व भाग्य को आज़माने वालो का इस परीक्षा में तांता लगा रहता है,,,, cds की परीक्षा एयरफोर्स अकादमी, नवल अकादमी, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी व इंडियन मिलिट्री अकादमी के लिए ऑफिसर पद के रिक्तियों को भरने के लिए ली जाती है,, जिसमे हर साल उपयुक्त छात्र व छात्रायें चुने जाते है.. जिन्हें देश सेवा का अवसर प्राप्त होता है… युवाओं में डिफेंस का क्रेज़ है व इस बात को बताने से वे परहेज भी नही करते… अब सभी परीक्षार्थी परीक्षा के आने वाले परिणाम का इंतेज़ार करेंगे क्योंकि मात्र सफल छात्र छात्राओं को ही 7 दिनों के एस.एस.बी इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा उस 7 दिवसीय एस.एस.बी इंटरव्यू में सफल छात्र छात्राओं को ही निश्चित प्रशिक्षण के बाद सेना में ऑफिसर पद पर रहकर देश सेवा का सुअवसर प्राप्त होगा।




पटना से

उधव कृष्ण

की एक रिपोर्ट